BHIM UPI क्‍या है ! इसे पेटीएम से लिंक कैसे करे।

 

BHIM UPI भीम यूपीआई क्‍या है ! इसे पेटीएम से लिंक कैसे करे।

 

BHIM UPI :- भीम ऐप ( BHIM - Bharat Interface for Money) वित्तीय लेनदेन हेतु भारत सरकार के उपक्रम भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा आरम्भ किया गया एक मोबाइल ऐप है। इस ऐप का तन्त्रांश बिना अंतरजाल के प्रयुक्त किया जा सकता है। भविष्य में दूरभाष या अंतरजाल संयोजकता के बिना भी इसका उपयोग लेनदेन के लिए किया जा सकेगा।

 


स्मार्टफोन में इनस्टॉल करने के बाद इसे खोलें, अपने बैंक से पंजीकृत मोबाइल नंबर से लॉगइन करें एवं अपना कूटशब्द सेट करें। आपका अंगूठा भी कूटशब्द का काम कर सकता है। किसी अन्य व्यक्ति को पैसे भेजने के लिए उसका पंजीकृत मोबाइल नंबर वेरीफाई करें।

 


फिर आप उसे अपना यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआय) पिन डाल कर पैसे भेज सकते हैं। अगर आपके पास अंतरजाल संयोजकता नहीं है, तो फोन से अनस्ट्रक्चर्ड सप्लिमेंटरी सर्विस डेटा (यूएसएसडी) कोड *99# डायल करें


Product Link : https://amzn.to/3kaeUS0


भीम यूपीआई मे कितनी भाषा है :- भीम ऍप फिलहाल 12 भाषाओं का समर्थन करता है। नए अपडेट के बाद यह कुल 12 भाषाओ में उपलब्ध है इंग्लिश, हिंदी, मलयालम, तमिल, तेलगु, मराठी, गुजराती, पंजाबी, कन्नड़, बंगाली, असामी एवं उड़िया ।


पेटीएम को भीम यूपीआई से लिंक कैसे करे  :-


Paytm मे भी ( भीम यू पी आई ) का उपयोग किया जा सकता है। इसका उपयोग करने के लिए आपका पेटीएम पूर्ण रूप से केवाइसी होना चाहिए।




पेटीएम केवाइसी होने के बाद आपको पेटीएम मे भीम यूपीआई मे लॉगइन करना होगा । भीम यूपीआई मे आप अपने पेटीएम का पासवर्ड डाल सकते है। ये सब करने के बाद आपका पेटीएम भीम यूपीआई से लिंक हो जाऐगां आपकी ( भीम यूपीआई आईडी ) इस तरह होगी ।

 


जैसे – आपका मोबाइल नम्‍बर और पेटीएम ( 987XXXX241@paytm )


इस भीम यूपीआई आईडी से आप किसी भी बैक या ऐप से पैसे निकाल या डाल सकते है।

ये आई आपके पेटीएम खाते द्धारा बनायी गयी है। कहीं भी आप अपने यूपीआई आईडी से पैसे अपने खाते मे डाल सकते है।



अगले ब्‍लॉग मे हम पेटीएम से फोन पे मे पैसे कैसे Transfer करे ! इस बारे मे बात करेंगे तो आपको ये सब समझ आ गया होगा कि भीम यूपीआई क्‍या है इसको पेटीएम से कैसे लिंक करते है। और भीम यूपीआई आईडी कौन सी होती है और कहॉं पर मिलती है ।


Thansk you Guy's 

With Prof

 

 

Previous
Next Post »

ConversionConversion EmoticonEmoticon

:)
:(
=(
^_^
:D
=D
=)D
|o|
@@,
;)
:-bd
:-d
:p
:ng

IBPS RRB PO & CLERK 2023-24 PLAYLIST

              IBPS RRB PO & CLERK COURCE FOR  2023-2024 MATH   PLAYLIST     45 Day Playlist :-     https://youtube.com /playlist?list=P...